Meerut : बेज़ुबान जानवर किसी से अपना दुख ज़ाहिर नहीं कर पाते एवं बरसात के मौसम में अत्यधिक पीड़ा सहते हैं, संस्था की पदाधिकारी निशा मित्तल ने इन बेज़ुबान जानवरों के लिए रोज़ सर्किट हाउस जाती है एवं अपने घर के आस पास के डॉग्स और गाय को ख़ाना खिलाती है । यहाँ तक कि उन्हें वैक्सीन भी लगवाती है एवं उनके बीमार होने पर दवा करवा के उनकी सेवा करती हैं

भूखे जानवरों को भोजन देते समाजसेवी लोग


अभिलाषा फाउंडेशन ने भी निशा मित्तल से प्रेरित होकर उनके सहयोग से सर्किट हाउस के पास बहुत सारे डॉग्स को पेडेग्री एवं बिस्कुट आदि अपने हाथों से खिलाए , निशा मित्तल का कहना है कि इंसान से ज़्यादा बेज़ुबान जानवरों को हमारी ज़रूरत है और इससे ज़्यादा संतुष्टि एवं पुण्य का कोई काम नहीं है ।

संस्था की अध्यक्ष ममता गर्ग ने कहा है कि हमारी संस्था हमेशा कल्याण के कार्य करती रहेगी, इस दौरान तमाम लोगों का सहयोग रहा जिनमें अध्यक्ष ममता गर्ग , कोषाध्यक्ष योगिता अग्रवाल , सचिव पारुल अग्रवाल, उपसचिव आशा मल्होत्रा, निशा मित्तल, बोर्ड सदस्य पूनम शर्मा शामिल रहे।

इनपुट : रवि कौशिक

You missed