हरिद्वार में अवैध खनन करने वाले दो स्टोन क्रेशरों को प्रशासन ने सीज कर दिया है।

 

हरिद्वार में अवैध खनन करने वाले दो स्टोन क्रेशरों को प्रशासन ने सीज कर दिया है। खनन की अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने जिला खान अधिकारी के साथ फेरूपुर और चांदपुर में छापेमारी की थी।

छापेमारी के दौरान मां गंगा स्टोन क्रेशर और पाल स्टोन क्रेशर में अवैध भंडारण पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम ने दोनों स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया और उन पर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है।

एसडीएम का कहना है कि हरिद्वार में जिलाधिकारी खनन को लेकर सख्त है, जिले में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

You missed