कॉरीडोर पोड कार टैक्सी को लेकर व्यापारियों में आक्रोश तो वहीं सरकार सभी पक्षों से वार्ता की कर रही बात

कॉरीडोर पोड कार टैक्सी को लेकर व्यापारियों में आक्रोश तो वहीं सरकार सभी पक्षों से वार्ता की कर रही बात

 

कॉरीडोर पोड कार टैक्सी को लेकर व्यापारियों में आक्रोश तो वहीं सरकार सभी पक्षों से वार्ता की कर रही बात धर्मनगरी हरिद्वार में सरकार द्वारा पोड कार टैक्सी और कॉरिडोर बनाने की योजना को हरी झंडी देने के बाद पोड कार टैक्सी रूट और कोरिडोर को लेकर व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है ।

कॉरीडोर पोड कार टैक्सी को लेकर व्यापारियों में आक्रोश तो वहीं सरकार सभी पक्षों से वार्ता की कर रही बात

 

आज व्यापारियों द्वारा घंटिया बजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई व्यापारियों ने आरोप लगाया इस योजना से व्यापारी को काफी नुकसान होगा तो वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इस मामले में सभी पक्षों से वार्ता की जाएगी

कॉरीडोर पोड कार टैक्सी को लेकर व्यापारियों में आक्रोश तो वहीं सरकार सभी पक्षों से वार्ता की कर रही बात

व्यापारियों का कहना है कि कोरिडोर से व्यापारी प्रभावित नहीं होने चाहिए कोरिडोर को शहर से अलग बनाया जाए इसके साथ ही सरकार मास्टर प्लान लेकर आ रही है ।

इससे पूरा हरिद्वार उजड़ जाएगा व्यापारियों का कहना है कि घंटियां बजाकर हमारे द्वारा सरकार को जगाने का कार्य किया गया है सरकार विकास के नाम पर हरिद्वार को उजाड़ना चाह रही है हमेशा कार्य होने नहीं देंगे चाहे हमें धरना प्रदर्शन और आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि विकास के कार्य के लिए जो भी सरकार द्वारा कार्य किए जाएंगे उसमें किसी को भी असमंजस में रहने की जरूरत नहीं है सरकार सभी पक्षों से वार्ता करेगी किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी जो भी अच्छा रास्ता निकाला जा सकता है उसे निकाला जाएगा

You missed