हरिद्वार के अरिहंत ग्रुप ऑफ कॉलेज में शिवालिक नगर की एस.एस जैन सभा के नेतृत्व में जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संघ संचालक मनोहर व्याख्यानी श्री नरेश मुनि जी महाराज की प्रेरणा से गुरु सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है जिस के उपलक्ष में भारत में अनेक स्थानों पर नेत्र शिविर , चिकित्सा शिविर तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।
अरिहंत ग्रुप ऑफ़ कॉलेज शांतरशाह हरिद्वार में भी रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस रक्तदान शिविर के आयोजन में संस्थान में संघशोभा महासाध्वी श्री ज्योति प्रभा जी महाराज, जैन धर्म प्रभाविका सुसाध्वी श्री सुगंध जी महाराज एवं सेवाभावी सुसाध्वी श्री सीयल श्री जी महाराज विराजमान रही । जिन्होंने इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
रक्तदान शिविर के आयोजन पर संस्थान के सचिव डॉ दीपक जैन ने कहा कि रक्तदान महादान है जो मानव कल्याण के लिए बड़ा सराहनीय कार्य है जिसके द्वारा अनेक लोगों का जीवन बचाया जा सकता है ।
T
इस अवसर पर एसएस जैन सभा के प्रधान श्री नेमचंद जैन , महामंत्री श्री दीपक जैन , कोषाध्यक्ष श्री राजीव जैन , श्री शैलेंद्र जैन , उप सचिव श्री रोहित जैन ,श्री बलराज चौधरी तथा अरिहंत ग्रुप ऑफ कॉलेज के डीन डॉ विनोद शर्मा , श्री अजय कुमार ,श्री प्रमोद कुमार ,श्री राम गोपाल कटारिया ,श्रीमती पूजा बिष्ट ,सुश्री तनुजा ,श्रीमती मीना पठानिया , सुश्री रजनी आदि उपस्थित रहे ।।