भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के तत्वाधान एवं इंण्डियन रेडक्रास के संयोजन द्वारा ष्स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटनष् विषय पर जनजागरण अभियान
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तत्वाधान में सम्पूर्ण भारत में स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन पर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत उत्तराखण्ड राज्य के जनपद हरिद्वार में भी इंण्डियन रेडक्रास के संयोजन में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत इण्डियन रेडक्रास के अध्यक्ष जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में हर की पौड़ी पर नुक्कड़ नाटिकाओं के प्रदर्शन के माध्यम से श्रद्धालुओं, यात्रिओं एवं उपस्थित जनपद निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटिकाओं के दौरान उपस्थित जन समूह ने इंण्डियन रेडक्रास के स्वयं सेवकों की हौसला अफजायी की। इंण्डियन रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं, यात्रिओं एवं नागरिकों को लघु नाटिका प्रदर्शन के दौरान शपथ दिलाते हुये कहा कि हम सब स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और इसके लिए अपनी जीवन शैली में विशेष रूप से समय देंगे। प्रत्येक वर्ष 100 घण्टे यानी प्रत्येक सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरित्रार्थ करेंगे। डा0 नरेश चौधरी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक सबसे पहले स्वयं से अपने परिवार से, अपने मोहल्ले से, अपने निवास स्थान से एवं अपने कार्यस्थल से स्वच्छता अभियान की शुरूआत करेंगे। डा0 नरेश चौधरी ने यह भी जनमानस को अवगत कराते हुये कहा कि विश्व के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंन्दगी नहीं करते और न ही गन्दगी किसी को करने देते। डा0 नरेश चौधरी ने सभी उपस्थित जन समूह को यह भी सन्देश दिया कि स्वच्छता की तरफ बढाया गया हम सभी का एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। और हमारे इस अभियान में जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति को विशेष रूप से आत्म संतुष्टी देगा कि हम सभी ने एक जुट होकर अपने सम्पूर्ण भारत देश को स्वच्छ करने में सक्रिय सहभागीता की है।

 

नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से मां गंगा को स्वच्छ रखना अपने क्षेत्र में गन्दगी न स्वयं फैलाना न फैलाने देना, कूडे़़़ को निर्धारित कूड़ेदानों में एकत्रित करना, पॉलिथीन का उपयोग न स्वयं करना न करने देना आदि प्रेरित संन्देश उपस्थित श्रद्धालु यात्रिओं को हर की पौड़ी पर दिये गये। जिससे वहां पर उस्थित विभिन्न प्रदेशों के श्रद्धालु यात्री अपने अपने गन्तव्य स्थानों पर जाकर इसका प्रचार प्रसार करेगे। और इस जागरूकता अभियान के तहत सम्पूर्ण भारत में एकसाथ स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन का सन्देश जा सकेगा। जब भारत स्चच्छ होगा तो पर्यटन भी स्वच्छ होगा। नुक्कड़ नाटिका के दौरान इंण्डियन रेडक्रास स्वयं सेवकों में आसमा परवीन, विशाखा चौधरी,आकाश रावत, शुभम अग्रवाल,प्रज्ञा, नेहा, संजना, जाहन्वी, समीक्षा, अवीश, आस्था चौधरी, अदीत्री, युवराज आदि की सक्रिय सहभागिता रही । भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय से रमेश देवरथ, श्रीराम, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव भी उपस्थित थे।

 

यह भी देखें:–https://nationalstatetv.com

You missed