– कई दिनों से चल रहा बीक सेलो कंपनी का धरना प्रदर्शन हुआ खत्म
एंकर- कई दिनों से चल रहा बिक सेलो कंपनी के वर्करों द्वारा धरना प्रदर्शन अब खत्म हो गया है दरअसल आपको बता दें बिक सैलो कंपनी के 600 वर्करों को बिना नोटिस दिए निकाल दिया गया था जिसको लेकर पहले वर्करों ने कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन किया
जब वहां कुछ नहीं हुआ तो उसके बाद श्रम विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन किया जिसके चलते सहायक श्रम आयुक्त एस एस रांगड़ ने कंपनी के लेबर मैनेजर के साथ वार्ता की । वार्ता के परिणामस्वरूप नवम्बर माह की पूरी सैलरी वर्कर्स को दिलवा दी गई है और वही अब कंपनी को दिसंबर माह तक चलाया जाएगा जिस दौरान कंपनी के वर्करों को अन्य जगह नौकरी तलाशने का वक्त मिल जाएगा।
यह भी देखें:–https://nationalstatetv.com