हाथी के नेशनल हाईवे पर आने से हड़कंप कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल में खदेड़ा
हरिद्वार नजीबाबाद रोड पर गेंडीखाता ग्राम नेशनल हाइवे पर हाथी के आने से मचा हड़कंप कई घंटे तक हाथी हाईवे पर चहल कदमी करता रहा आसपास से गुजर रहे लोगों में हाथी को देखकर अफरातफरी का माहौल बन गया हाथी के हाईवे पर आने की सूचना वन विभाग को दी गई मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को हाईवे से जंगल की ओर खदेड़ा गनीमत रही कि हाथी के हाईवे पर आने से कोई जनहानि नहीं हुई हाथी का यह वीडियो वहां गुजर रहे लोगों द्वारा बनाया गया
जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया दरसल यह क्षेत्र राजाजी से सटा हुआ है आए दिन जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं मगर वन विभाग जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने में नाकाम साबित होता है
read this:-https://nationalstatetv.com