गुजरात में चुनावी मंच सज चुका है इस बार किसकी होगी जीत बीजेपी, कांग्रेस या आप
जाने जमीनी हकीकत।

गुजरात के 33 जिलों में चुनाव होने हैं जिनके 182 सीटों का आ शेड्यूल आ चुका है,
गुजरात में दो चरणों में मतदान समापन होगा पहले चरण में गुजरात की 89 सीटों पर मतदान होगा वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान कराया जाएगा।

 

कब होगा चुनाव।
गुजरात विधानसभा की सीटों पर चुनाव 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को कराया जाएगा।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो चुका है गुजरात में कुल 2 चरणों में मतदान समाप्त कराया जाएगा जिसमें 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा।

वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजों के साथ ही 8 दिसंबर को होगी।

 

चुनाव आयोग ने 3 नवंबर को प्रेस कांफ्रेंस करके तारीखों का ऐलान किया था।

पहले चरण में होगा इन सीटों पर मतदान·

चुनाव आयोग ने बताया कि 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान होगा
जिनमें कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली ,भावनगर ,बोटाद ,नर्मदा ,भरूच, सूरत, तापी , डांग्स, नवसारी ,और वलसाड जिले शामिल है पहले चरण में सौराष्ट्र कच्छ और दक्षिण गुजरात में चुनाव पूरा हो जाएगा।

दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर होगा मतदान।

इन जिलों में बनासकांठा,
पाटन
मेहसाणा
साबरकांठा
अरावली
गांधीनगर
अहमदाबाद
आंद
खेड़ा
महिसागर
पंचमहल
दाहोद
वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल है दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की सीटों पर चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा।

 

You missed