दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 970 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 3.34 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं राहत की बात है कि एक सप्ताह के अंदर दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां 5 मई को दिल्ली में 1,365 केस दर्ज किए गए थे और 208 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे, तो वहीं 11 मई को 970 केस आए थे और अस्पतालों में 178 मरीज थे.

बीते 1 सप्ताह के अंदर दिल्ली में कोविड – 19 के 5,786 मामले सामने आए थे और 208 मरीज अस्पताल में भर्ती थे, वहीं 6 मई को कोरोना के 1656 मामले और 200 मरीज अस्पताल में भर्ती थे, 7 मई को कोरोना के 1407 और 212 मरीज अस्पताल में भर्ती थे, वहीं 8 मई को 1422 मरीज और 186 मरीज भर्ती थे, 9 मई को कोरोना के 799 और 182 मरीज अस्पताल में भर्ती थे, 10 मई को कोरोना 1118 केस और 184 मरीज अस्पताल में भर्ती और 11 मई को 970 कोरोना के केस और 178 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.

You missed