यूपी के अग्निशमन विभाग में बड़ा खेल, ट्रांसफर पॉलिसी को लगाया पलीता, सालों से एक ही जगह डटे हैं कई अधिकारी

उत्तर प्रदेश में जब योगी आदित्यनाथ की सरकार की सख्ती के चर्चे हो रहे हैं उसी दौर में कानून का खुलेआम उल्लंघन भी देखा जा रहा है, ये कहानी एक ऐसे विभाग की है जिस विभाग पर किसी की नजर नहीं पड़ती लेकिन आज नेशनल स्टेट टीवी इस मामले की पड़ताल करने जा रहा है, तो हम वो सच आपके सामने लाने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आपको ये पता चलेगा कि सिस्टम में रहकर सिस्टम और सरकार को धोखा कैसे दिया जा सकता है…. उत्तर प्रदेश के अग्निशमन विभाग में पिछले कई सालों में कुछ ऐसा हुआ है जिसने हमें ये पड़ताल करने पर मजबूर कर दिया है, यूपी का अग्निशमन विभाग जिसके पास एक बड़ी जिम्मेदारी होती है उसी विभाग के कई अधिकारी और बहुत से कर्मचारी सालों से किसी दूसरी जगह पर नहीं भेजे गए हैं, ऐसा क्यों हुआ है ये जानने के लिए आपको ये पूरी रिपोर्ट देखनी होगी….

जी हां यह उसी उत्तर प्रदेश की कहानी है जिस उत्तर प्रदेश में कानून का राज चल रहा है कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अब वह नहीं हो रहा जो पहले हुआ करता था लेकिन कुछ ऐसा हो रहा है जो नहीं होना चाहिए आइए ग्राफिक्स के जरिए समझते हैं…

आखिर कौन है मेहरबान !

उत्तर प्रदेश फायर सर्विस के
कार्यरत अधिकारियो पर

सात साल से एक ही जगह
जमे हैं कई अधिकारी

2020 से 2022 तक कोई
भी ट्रांसफर क्यों नहीं हुआ ?

विजय सिंह – लखनऊ – 2018 (Single Transfer) – मुख्य अग्निशमन अधिकारी , दो दिन के अवकाश पर प्रमुख सचिव गृह और जिनको मिला चार्ज उन्होंने अपनी कृपादृष्टि बरसाई

अक्षय रंजन शर्मा – आगरा – 2017
सुनील कुमार सिंह – गाज़ियाबाद – 2017
अरुण कुमार सिंह – गौतमबुद्ध नगर 2017 से आज तक (Single Transfer)

अमन शर्मा – सहारनपुर – 2015 से आजतक

इसी मामले से जुड़ा हुआ एक शिकायती पत्र उत्तर प्रदेश सरकार और शासन को भेजा गया है जिसमें इन तमाम अधिकारियों की तैनाती और ट्रांसफर को लेकर सवाल उठाया गया है यह पूछा गया है कि आखिर किस की मेहरबानी से या अधिकारी सालों से एक ही जगह पर डटे हुए हैं क्या ऐसा होने से उस कानून का उल्लंघन नहीं हो रहा जिसके दायरे में पूरा प्रदेश आता है पूरी जनता आती है…

फिलहाल इस पूरे मामले में शिकायत आगे बढ़ रही है हमारी इस पड़ताल में अभी और खुलासे होने बाकी हैं उन खुलासों के लिए आपको अगले वीडियो का इंतजार करना होगा

स्पेशल डेस्क नेशनल स्टेट टीवी

You missed